नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में ,दोस्तों इस ब्लॉग में मैं आपको एक नई सरकारी योजना के बारे में बताऊंगा हालांकि वो एक दम नई नही है करीब 1 साल बीत चुका है|
pradhanmantri kisan mandhan yojana |
अब किसानो को मिलेंगे हर साल 36000 रूपए , 3000 रूपए प्रति माह पेंशन
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना(PMKMY) क्या है / PMMSY का क्या उद्देश्य है?
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना देश में सभी छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इन किसानों के पास कम से कम या कोई बचत नहीं है और वृद्धावस्था तक पहुंचने पर उनकी आजीविका का कोई स्रोत नहीं है। इस योजना का उद्देश्य है उनके बुढ़ापे में पहुंचने के बाद उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने में मदद करने के लिए है| इस पेंशन कोष का प्रबंधन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कर रहा है|
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना से कितने किसानों को फायदा मिलेगा?
दोस्तों इस योजना के अंतर्गत देश के 5 करोड़ किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये देने का प्रावधान है, तो दोस्तों आप इसे किसानों के लिए वृद्धावस्था पैंशन स्कीम भी कह सकते हैं |
pradhanmantri kisan mandhan yojana |
तो अगर आप भी इसका पात्र बनना चाहते है और इसमें रेजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको लेख को ओर पढ़िए मैं आपको इस के बारे में पूरी जानकारी दूंगा आप कैसे इसमे रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं|
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की क्या शर्ते हैं? कौन से किसान इस PMKMY योजना का का लाभ ले सकते हैं?
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि किसी न किसी योजना में कुछ न कुछ शर्तें जरूर होती हैं इसमे भी कुछ शर्तें है जिनके बारे में पहले अपको जानना जरूरी है|
पहली शर्त: आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए
दूसरी शर्त: इस किसान मानधन योजना का लाभ उन लाभार्थियों को भी दिया जायेगा जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी
तीसरी शर्त : 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु तक पहुंचने तक किसानों को पेंशन फंड में प्रति माह 55 से 200 रुपये तक की राशि का योगदान करना होगा
कोंन इस PM किसान मान धन योजना का लाभ नही ले सकता?Who is not eligible under this scheme
वे लोग इसके अंदर शामिल नही हो सकते जिनकी आर्थिक स्थितियों काफी उच्च हो
-जैसे जो किसी संवैधानिक पद पर हो या रह चुका हो
-राज्यसभा , लोकसभा या विधानसभा का सदस्य , किसी जिला पंचायत का चेयरपर्सन ,किसी म्युनिसिपल कारपोरेशन का मेयर आदि
-कोई राज्य सरकार या केंद्र सरकार का कर्मचारी चाहे वो अभी काम कर रहा हो या रिटायर हो चुका हो लेकिन MTS ( मल्टी टास्किंग स्टाफ ), Group D, Class 4 के employee को छोड़ कर
-कोई भी professional (पेशेवर) जैसे chartered accountant doctor, Engineer,Lawyer , Architect etc
-वे सभी व्यक्ति जिन्होंने पिछले वर्ष आयकर दिया हो वे इस योजना का लाभ नही ले सकते
-वे सभी किसान जिन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना , प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना में पात्र हों ..इस योजना का लाभ नही ले सकते
-किसी भी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना(NPS) , कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना (ESIC) , कर्मचारी कोष संगठन योजना( EFOS) में शामिल छोटे और सीमांत किसान इसका लाभ नही ले सकते
प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना से कितने किसानों को फायदा मिलेगा?
अगर आप इसमें योगदान देते है तो आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये या सालाना 36000 रु की पेंशन मिलेगी
Pradhanmantri kisan man dhan yojana में मुझे हर महीने कितना निवेश करना होगा?
अगर आप 18 से 40 वर्ष की उम्र में है तो आपको 60 वर्ष की उम्र तक हर महीने निवेश करना होगा , अब बात आती है कि आपको कितना निवेश करना होगा
मान लीजिए आप की उम्र 25 वर्ष है और आप भी 60 वर्ष की उम्र के बाद 3000 रु हर महीने पेंशन लेना चाहते है तो आपको 60वर्ष की उम्र तक हर महीने 80 रु जमा करने होंगे पेंशन फण्ड में । आप इस पीले रंग की टेबल में देख सकते है यह हमने आपको हर उम्र में कितना निवेश करना है इनमे दिया गया है ।
इसकी खास बात ये है कि जितना आप इस योजना में मासिक योगदान देंगे उतना ही केंद्र सरकार इसमें अपना योगदान देगी । जैसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं कि आप अपनी उम्र के हिसाब से कितना योगदान देंगे|
प्रधानमंत्री आवास योजना पूरी जानकारी,ONLINE KAISE APPLY KARE
इस PMKMY योजना में दोनों पति पत्नी भी योगदान दे सकते हैं ?
दोंनो पति पत्नी भी योगदान दे सकते हैं: अगर दोनों पति पत्नी योगदान देते है तो दोनों को 60 वर्ष की उम्र के बाद अलग अलग 3000 रुपये महीने की पैंशन मिलेगी
इसे भी पढ़ें:
PM kisan samman nidhi yojana 2020 ,प्रधान मंत्री कृषि सम्मान निधि योजना
चाहे तो स्कीम को बाद में छोड भी सकते हैं : अगर कोई इस स्कीम में जॉइन होने के बाद बाद में कभी छोड़ना चाहे तो छोड़ भी सकता है उनका सारा जमा किया हुआ पैसा ब्याज़ के साथ वापस कर दिया जाएगा|
अगर 60 वर्ष की उम्र से पहले लाभार्थी की दुःखद मृतु हो जाती है:
-सेवानिवृत्ति की तारीख से पहले किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में, पति / पत्नी
मृतक किसान की शेष आयु तक शेष योगदान का भुगतान करके योजना में जारी रह सकता है।
-अगर पति या पत्नी को जारी रखने की इच्छा नहीं है किसान द्वारा ब्याज के साथ किए गए कुल योगदान का भुगतान जीवनसाथी को किया जाएगा।
-अगर कोई जीवनसाथी नहीं है तब ब्याज के साथ कुल योगदान नामांकित व्यक्ति को भुगतान किया जाएगा।
अगर 60 वर्ष की उम्र के बाद लाभार्थी की दुःखद मृतु हो जाती है
जीवनसाथी को पेंशन का 50% यानि 1500 रुपये प्रति माह पारिवारिक पेंशन के रूप में मिलेगा
P M किसान मान धन योजना में पात्र बनने के लिए ये दस्तावेज होने चाहिए/Essential document required for Pm kisan mandhan yojana/PMKMDY
आधार कार्ड
बचत बैंक खाता या PM किसान खाता
किसान मान धन योजना में कैसे रेजिस्ट्रेशन करें/How to register in Kisan Maan Dhan Yojana
गर पात्र किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए इछुक है तो वह common service centre/ कॉमन सेवा केंद्र में जाकर रेजिस्ट्रेशन करा सकता है उसे अपने साथ आधार कार्ड या आधार नवम्बर , बैंक की पासबुक भुजोत की प्रति का विवरण ले जाना होगा।
इस स्कीम में नामांकन बिल्कुल free किया जाता है किसानों को नामांकन के लिए कॉमन सेवा केंद्र में कोई भुगतान नही करना होगा|
हला योगदान आपको कॉमन सेवा केंद्र में ही करना होगा
ररजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपका किसान कार्ड बनाया जाएगा जो आपको दिया जाएगा
तो इस पोस्ट में अपने जाना
PM किसान मानधन योजना क्या है
PM किसान मानधन योजना में कैसे apply करें
PM किसान मानधन योजना क्या फायदे है,
PM किसान मानधन योजना क्या शर्तें हैं
कितना योगदान या निवेश करना होगा
PM किसान मानधन योजना में कोन apply नही कर सकता
PM किसान मानधन योजना की eligibility criteria kya है
इन्हें भी पढ़े
Post a Comment