PM AWAS YOJANA,प्रधानमंत्री आवास योजना |
दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में दोस्तों आपने प्रधानमंत्री आवास योजनाके बारे में जरूर सुना होगा 25 जून 2015 को पीएम आवास योजना को पीएम मोदी ने इस सपने को लेकर लांच किया था कि 2022 तक वे सभी लोग जिनके पास अपना घर नहीं है, वे इस स्कीम के माध्यम से अपना घर ले सकें दोस्तों अगर आपके पास भी अपना घर नहीं है और आपका सपना है कि आपका भी अपना घर हो तो आप इस Scheme के माध्यम से अपने घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं|
दोस्तों हम इस लेख के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे । आपके मन मे जो भी सवाल है इसको लेकर आपको उनके जवाब जरूर मिलेंगे वो भी आसान भाषा मे|
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है/प्रधानमंत्री आवास योजना का क्या उद्देश्य है?
25 जून 2015 को पीएम आवास योजना को पीएम मोदी ने इस सपने को लेकर लांच किया था कि 2022 तक वे सभी लोग जिनके पास अपना घर नहीं है, वे इस स्कीम के माध्यम से अपना घर ले सकें दोस्तों अगर आपके पास भी अपना घर नहीं है और आपका सपना है कि आपका भी अपना घर हो तो आप इस Scheme के माध्यम से अपने घर लेने का सपना पूरा कर सकते हैं|
उद्देश्य महिला सशक्तीकरण, शहरी गरीबों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता, पानी, रसोई, बिजली और शौचालय के साथ अल-वॉनथोसिंग इकाइयाँ, पर्याप्त भौतिक और सामाजिक बुनियादी ढाँचा
किन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फायदा मिलेगा?
-अभी लोग जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं
-वे सभी लोग जिन लोगों के पास अपना कोई घर नही है जो किराये पर रहते हैं और इन category के अंतर्गत आते हैं
lower income group - पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख तक
EWS- पारिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से 6 लाख रु तक
मिडिल इनकम group 1 - परिवारीक वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रु तक
मिडिल इनकम ग्रुप 2 - परिवार की वार्षिक आय 12 लाख से 18 लाख रुपये तक
-जो खाली जमीन पर घर बनवाना चाहते है या अपने पुराने घर मे कुछ बदलाव करना चाहते है जैसे कमरा , बाथरूम या किचन का निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फायदा कैसे मिलेगा?
ये बात आपके लिए जननी जरूरी है कि सरकार से आपको घर वनवाने के लिए पैसा नही मिलेगा , आप जो घर खरीदने के लिए या घर बनवाने के लिए बैंक से होम लोन लेंगे तो आपको सरकार की तरफ से उस loan पर दिए जाने वाले ब्याज पर subaidy ( छूट) दी जाएगी।
आगे के प्रश्नों आपको हमने पूरी जानकारी उपलब्ध करा रखी है
प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या शर्ते हैं?
दोस्तों क्योंकि ये सरकारी योजना है इसलिए सरकार की इस scheme का लाभ उठाने के लिए कुछ condition यानी कि शर्तें रखीं हैं
पहली शर्त आपके या फिर आपके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर पहले कोई घर नही होना चाहिए
दूसरी शर्त इस scheme तहत आप maximum 20 साल के लिए ही loan ले सकते हैं । loan चाहे कितना भी ले सकते हैं लेकिन आपको कुछ amount तक ब्याज़ दर में छूट मिलेगी । इसे आगे आपको detail में समझता तीसरी शर्त की owner female होनी चाहिए| घर किसी female के नाम पर ही लिया जाना चाहिए
प्रधानमंत्री आवास योजना में अगर आप LIG, EWS MIG1 या MIG2 में आते है तो आपको क्या फायदा मिलेगा? CLSS ( Credit link subsidy scheme)
Economic Weaker Section (EWS) :इस category में वो लोग आते हैं जिनके परिवार की सालाना आय ₹3 लाख तक है और अगर आप इस कैटोगरी में आते हैं तो आपको bank से लिये गए home loan के ब्याज़ दर पर 6.5% की subsidy (आर्थिक सहायता) दी जाएगी।लेकिन इसमें एक condition है कि ये subsidy आपको सिर्फ 6 लाख रुपये तक के loan amount पर दी जाएगी। आपको एक example से समझता हूं मान लीजिए अपने किसी बैंक से 10 लाखरुपये का होम लोन लिया है और उस होम लोन पर बैंक आपसे 10% का ब्याज लेगा तो इस योजना के अनुसार आपको 6 लाख रुपये तक के loan पर 6.5% की subsidy मिल जाएगी यानी कि 6 लाख रुपये तक के loan पर आपको सिर्फ 3.5% (10 - 6.5) ही ब्याज देना होगा लेकिन बाकी के 4 लाख रुपये के loan पर आपको पूरा 10% ब्याज देना होगा। यहाँ पर बात याद रखिये की loan आप चाहे कितना भी ले बैंक से लेकिन आपको subsidy सिर्फ 6 लाख रुपये तक के loan ammount पर ही मिलेगी
Lower Income Group(LIG) : इस category में वो लोग आते हैं जिनके परिवार की सालाना आय ₹3 लाख से 6 लाख रुपए तक है और अगर आप इस कैटोगरी में आते हैं तो आपको भी EWS की तरह bank से लिये गए home loan के 6 लाख रुपए तक के ब्याज़ दर पर 6.5% की subsidy (आर्थिक सहायता) दी जाएगी
इन दोनों category में आप maximum 645 sq feet तक के area में घर बनवा सकते हैं
Middle Income Group-1: इस category में वो लोग आते है जिनकी आय 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक है । अगर आप इस category में हैं तो आपको 9 लाख रूपये तक के loan amount पर 4% के ब्याज़ दर की छूट मिलेगी । सआपको एक example से समझता हूं मान लीजिए अपने किसी बैंक से 20 लाख रुपये का होम लोन लिया है और उस होम लोन पर बैंक आपसे 9% का ब्याज लेगा तो इस योजना के अनुसार आपको 9 लाख रुपये तक के loan पर 4% की subsidy मिल जाएगी यानी कि 9 लाख रुपये तक के loan पर आपको सिर्फ 5% (9- 4) ही ब्याज देना होगा लेकिन बाकी के 11 लाख रुपये के loan पर आपको पूरा 9% ब्याज देना होगा। यहाँ पर बात याद रखिये की loan आप चाहे कितना भी ले बैंक से लेकिन आपको subsidy सिर्फ 9 लाख रुपये तक के loan amount पर ही मिलेगी
इस category में आप maximum 1700 sq feet तक के एरिया में घर बनवा सकते हैं
Middle Income Group-2 : इस cateogory में वो लोग आते है जिनकी आय 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक है । अगर आप इस cateogory में हैं तो आपको 12 लाख रूपये तक के loan amount पर 3% के ब्याज़ दर की छूट मिलेगी ।
इस category में आप maximum 2100sq feet तक के एरिया में घर बनवा सकते हैं
अगर आप झुग्गी झोपड़ी में रहते है तो आपको pm आवास योजना के तहत क्या फायदा मिलेगा? In Situ slum Redevelopment
स्लम पुनर्विकास के तहत Private Developers की मदद से झुग्गी झोपडी में रहने वालों के घर बनाये जाएंगे जिनमे केंद्र सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए की मदद की जाएगी।
अगर आप खाली जमीन पर घर बनवाना चाहते है या पुराने घर मे कुछ बदलाव करना चाहते है तो क्या फायदा मिलेगा?Affordable Housing in partnership(AHP)
जी हां अगर आप EWS category से हैं और आप खाली जमीन पर नया बनवा सकते या फिर बने हुए घर मे बदलाव करना चाहे तो वो भी कर सकते है जैसे कमरा , बाथरूम या किचन का निर्माण। इनके लिए आपको केंद्र सरकार की तरफ से 1.5 लाख तक कि सहायता भी की जाएगी, इसके लिए ये जरूरी नही होगा कि घर की owner female ही होनी चाहिए । male owner भी चलेगा
अब किसानो को मिलेंगे हर साल 36000 रूपए , 3000 रूपए प्रति माह पेंशन , PM KISAN MANDHAN
YOJANA https://www.tradingdays24.com//2020/06/pm-kisan-mandhan-yojana-pradhanmantri.html
क्या होम लोन इस योजना के तहत 30 साल तक के लिए नही लिया जा सकता?
हां अगर आप EWS category से हैं तो आप इस योजना के तहत 30 तक के लिए लोन ले सकते है लेकिन आपको ब्याज पर मिलने वाली छूट सिर्फ 20 साल तक के लिए ही मिलेगी|
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत loan कहा से लिया जा सकता है?
यह योजना सभी सरकारी बैंकों, निजी बैंकों आदि में उपलब्ध है
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने लोगों को घर मिल चुका है?
इस योजना के तहत 1 करोड से भी ज्यादा लोगों घर मिल चुका है|
मैंने पहले से ही एक होम लोन ले रखा है तो क्या मैं इस योजना का लाभ ले सकता हूँ ?
हां बिल्कुल ले सकते हो अगर अपने सारी शर्तों को पूरा किया है
प्रधानमंत्री आवास योजना में किए apply करें?How to apply for Pradhan Mantri Awas Yojana online?
गूगल पर जाए सर्च कर PM आवास योजना
प्रधानमंत्री आवास योजना |
उसके बाद आपको ये पेज दिखेगा, अब आप citizen assessment में जाएं अपनी श्रेड़ी चुने
उसके बाद यहाँ आप अपना आधार कार्ड नंबर और अपना नाम लिखे जो आधार कार्ड में दिया है
उसके बाद ये लगे खुलेगा इसमे आप अपनी सारी जानकारी डाले
उसके बाद आप इसमें रजिस्टर हो जाएंगे
ऑफलाइन registration कैसे करें?
इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेन्टर में जाना होगा / कॉमन सेवा केंद्र , 25 रु के छोटे amount के साथ आप को फॉर्म भरना पड़ेगा|
उम्मीद करता हु आपके हमारे द्वारा दी हुई पसंद आयी होगी । अगर आप ओर भी जानकारी लेना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Post a Comment