प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को और 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है
pradhan mantri vaya vandana yojana extended
दोस्तों इस स्कीम की अवधि 31 मार्च 2020 को खत्म ही गयी थी लेकिन मोदी सरकार ने इस स्कीम कुछ परिवर्तन करके इस स्कीम को और 3 साल के लिए बढ़ा दिया है यानी 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया है
दोस्तों इस स्कीम पैसे निवेश करने के बाद 8% pa प्रतिफल मिलता था अब मोदी सरकार ने इस प्रतिफल की दर घटा कर 7.4% कर दी है
प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना की क्या शर्तें हैं
दोस्तों क्योंकि ये सरकारी स्कीम है इसलिए इसमें कुछ शर्तें भी होंगी
पहली शर्त : न्यूनतम प्रवेश की आयु 60 वर्ष है अधिकतम की कोई सीमा नहीं
दूसरी शर्त : इस पालिसी की अवधि 10 वर्ष है
तीसरी शर्त : प्रति वरिष्ठ नागरिक इसमे अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकता है
चौथी शर्त : आप इस पालिसी को सिर्फ भारतीय जीवन बीमा (LIC) से ही खरीद सकते हैं
पांचवी शर्त : प्रतिफल की दर 7.4% pa
PMVVY में कितना निवेश किया जा सकता है?
प्रति वरिष्ठ नागरिक इसमे अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकता है
अगर मैं 15 लाख निवेश करता हुँ तो मुझे कितनी पेंशन कर महीने मिलेगी?
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक अगर 15 लाख रुपए निवेश करता है तो उसे इसका 7.4% यानी 1 लाख 11 हज़ार रुपए सालाना मिलेंगे जो महीने के हिसाब से 9250 रुपए होता है
क्या मैं पेंशन सालाना ले सकता हूँ?
वरिष्ठ नागरिक मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर पेंशन ले सकते हैं.
योजना में निवेश के 10 साल पर गारंटीशुदा पेंशन के साथ जमा राशि भी लौटा दी जाती है|
पेंशन का तरीका | Yearly | Half-yearly | Quarterly | Monthly |
न्यूनतम निवेश | Rs 1,56,658 | Rs 1,59,574 | Rs 1,61,074 | Rs 1,62,162 |
अधिकतम निवेश | Rs 14,49,086 | Rs 14,76,064 | Rs 14,89,933 | Rs 15,00,000 |
कम से कम पेंशन अधिकतम पेंशन
Rs. 1,000 per month Rs 9,250 per month
Rs. 3,000 per quarter Rs. 27,750 per quarter
Rs.6,000 per half-year Rs. 55,500 per half-year
Rs.12,000 per year Rs. 1,11,000 per year
इस स्कीम में आपको एक और सुविधा दी गयी है कि पॉलिसी के 3 वर्ष पूरे ही जाने के बाद पॉलिसी में निवेश मूल्य का 75% लोन भी लिया जा सकता है
यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यू ही जाती है तो तो पूरा निवेश मूल्य उसके benificiary को वापिस कर दिया जाएगा
LIC New Pansion Scheme/ pradhanamntri vaya vandana yojana(PMVVY)
Post a Comment