friendship Day 2024 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई


friendship Day 2024 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई

कहा जाता है कि जिसके पास भी दोस्त हैं वो इन दुनिया के सबसे अमीर लीग होते होते हैं। पैसे से भी ज्यादा महत्व दोस्ती को दिया गया है।एक बात ये जननी जरूरी है कि दोस्त बना लेना कोई मुश्किल काम नही है हम आये दिन दोस्त बनाते रहते हैं लेकिन दोस्ती को जीवन भर निभाना बहुत मुश्किल काम है।

friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi



हमारे समाज मे दोस्ती लोग सिर्फ लड़के लड़के के बीच मे ही समझते हैं अगर एक लड़का और एक लड़की दोनों दोस्त है तो उन्हें दोस्ती की नज़रों से नही देखा जाता उनका मानना होता है कि एक लड़का और एक लड़की आपस मे सिर्फ दोस्त नही हो सकते उनका ऐसा मानना गलत है उन्हें अपनी सोच को बदलने की ज़रूरत है। 
दोस्ती का मतलब एक दूसरे को समझना उनके दुख सुख में हमेशा साथ देना एक रोये तो दूसरा उसके आंसू पोछे एक डर से घबराए तो दूसरा उसके डर को दूर करे यही दोस्ती है
friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi

ये रिश्ता एक पवित्र रिश्ता है जो किसी भी 2 के बीच मे हो सकता है चाहे वे माँ और पुत्र हों , चाहें पिता और पुत्र, भाई बहन या फिर पति पत्नी ये सभी एक दूसरे के लिए दोस्त भी होते हैं। हमे उनके रिश्ते को समझने की ज़रूरत होती है। 
यहाँ तक कि एक जानवर और एक इंसान के बीच मे दोस्ती का रिश्ता होता है। एक कुत्ता और उसके मालिक के बीच मे दोस्ती का रिश्ता होता है।
friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi

हमें कैसे दोस्त बनाने चाहिए?
दोस्तों अपने ये लाइन ज़रूर सुनी होगी कि " पानी पीजिये छान कर और मित्रता कीजिये जानकर " 
दोस्त हमे ऐसे बनाने चाहिए जो आपका हमेशा support करें हमेशा आपको motivate करे अगर आप निराश हो आपकी succes से कभी न जले बल्कि आपकी मेहनत से वो खुस हो और आपसे भी कुछ सिख ले। वरना कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ मतलब के लिए दोस्ती करते हैं अगर आपके ऊपर कोई विपत्ति आती है तो वो आपकी मदद नही करते बल्कि आपसे बात करना छोड देते हैं ऐसे लोग कभी दोस्ती के लायक नही हो सकते इसीलिये कहा गया मित्रता करने से पहले उसके बारे जरूर जानिए की वो कैसे इंसान है कही ऐसा तो नहीं कि वो आपसे सिर्फ मतलब से दोस्ती कर रहा है।
friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi

सच्चे दोस्त का महत्व
उम्मीद करता हूँ हमारे और आपके जीवन मे एक ऎसा इंसान जरूर हो या फिर भविष्य में कभी आये जो हमे हमारे सुख में भले ही याद करे न करे लेकिन दुख में जरूर याद करे। और आपको उस दुख से बहार निकाले।
मित्रता दिवस दोस्तो ये एक ऐसा दिन बनाया गया है इस दिन ज्यादातर लोग अपनी दोस्ती का दिखावा करते हैं 
सचाई यही है आज समय मे ज्यादातर लोग सिर्फ दोस्ती का दिखावा करते हैं वो पूरे साल एक दूसरे से बात तक नही करते और बस एक दिन उस दोस्ती सेलिब्रेट करके उसे 
Happy Friendship Day बोलकर फिर 1 साल के लिए अजनबी हो जाते हैं
friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi

लेकिन सच बात तो ये है कि जिसके पास सच्चे दोस्त होते हैं उन्हें कोई मित्रता फित्रता दिवस मनाने की ज़रूरत नही है उन्हें लिए हर दिन मित्रता दिवस होता है वे जब भी एक दूसरे का हाल पूछते है कि घर पे कोई समस्या तो नही अगर समस्या है तो वो अपने दोस्त का उस मुश्किल में साथ देता है असल मे तब उनके लिए मित्रता दिवस होता है।

ऐसे लोग कभी आपके दोस्त नही हो सकते जो सिर्फ एक दिन आकर आपसे मिलते हैं आपके हाथ मे एक मित्रता के नाम का धागा बांध कर happy friendship day बोलकर चले जाते है यहां तक कि ये भी नही पूछते की आप कैसे है या कोई समस्या तो नही है।

हाँ तो जैसा कि मैंने आपको बताया की अगर आपके पास कोई वास्तविक दोस्त है तो आपके लिए उसके साथ बिताया गया हर दिन मित्रता दिवस होता है।

friendship day हिंदी में बोलें तो मित्रता दिवस
चलिए फिर भी आपको बताते हैं इस मित्रता दिवस के बारे में जैसे Friendship day क्या है Friendship day क्यो मनाया जाताFriendship day कब मनाया जाता है, Friendship day का क्या इतिहास है, Friendship day कैसे मनाया जाता है?



What is Friendship Day - Friendship Day kya hai
फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जिसमे सभी नए पुराने दोस्त एक दूसरे से मिलते है एक दूसरे के गले मिलते हैं happy friendship day बोलते हैं उन्हें गिफ्ट देते हैं और उनके  हाथ मे दोस्ती के नाम का एक धागा बांधते हैं , इस दिन सभी दोस्त मस्ती करते है पार्टियां करते है । फिर पैसे खत्म हो जाने के बाद घर चले जाते हैं। फिर अगले साल ऐसे ही मिलते हैं फिर घर चले जाते हैं। कुछ लोग तो facebook whats app में ही status डाल के इस दिन को celebrate कर लेते हैं|
friendship Day 2020 in hindi , Friendship day कब और क्यों मनाया जाता है, फ्रेंडशिप डे की शुरुआत कब हुई
friendship Day in hindi

Friendship Day क्यों मनाया जाता है इसके पीछे क्या इतिहास है?
दोस्तों हर साल friendship day अगस्त महीने के पहले sunday को मनाया जाता है इस साल भारत मे यह 2 अगस्त को मनाया जाएगा। friendship वाले दिन दोस्त एक दूसरे को gift देते हैं पार्टी करते हैं, एक दूसरे को friendship messeges भेजते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन की शुरुआत कबसे हुई और फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है  फ्रेंडशिप डे से जुड़ा क्या इतिहास है 
कहा जाता है डॉ रोमन आर्टिमियो ब्रैको ने एक बार अपने दोस्तों को डिनर पे बुलाया जहां पे उन्होंने इस idea को सबके सामने रखा और इससे वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रुसेड को बढ़ावा मिला ये एक ऐसी पहल थी जिसमे धर्म जाति रंग के भेदभाव के बिना मित्राता को बढ़ावा देती थी।
ये भी कहा जाता है कि हॉलमार्क ग्रीटिंग के फाउंडर जॉयस हॉल ने सन 1930 ने friendship day के नाम का प्रस्ताव दिया उन्होंने अपने सभी दोस्तों को ग्रीटिंग कार्ड दिए और ये दिन मनाया गया।

World Friendship Day कब मनाया जाता है
27 अप्रैल 2011 को सयुंक्त राष्ट्र (UN) की जनरल असेम्बली ने 30 जुलाई को हर साल world friendship day मनाने का एलान किया। लेकिन दुनिया मे अलग अलग देश friendship day को अलग अलग तारिक को मनाते हैं जैसे भारत समेत कई देश august के पहले sunday को friendship day मनाते हैं। इस साल 2024 में भारत मे friendship day 4 august को मनाया जाएगा।


friendship day अगस्त के पहले रविवार को  क्यों मनाया जाता है
ये भी कहा जाता है कि friendship day की शुरुआत साल 1935 में अमेरिका से हुई थी कहा जाता है कि अगस्त के पहले रविवार को अमरीका की सरकार ने एक व्यक्ति की मार दिया था उसकी याद में उसके एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद सरकार ने उस दिन से अगस्त के पहले रविवार को friendship day मनाने का निर्णय लिया।
 

उम्मीद करता हु की आप ये friendship day एक यादगार दिन रहेगा अपने सच्चे दोस्त के साथ खूब मस्ती करेंगे खुश रहेंगे।
साथ ही ये भी उम्मीद करता हूं कि आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे जैसे friendship day क्यों मनाया जाता है, friendship day कब मनाया जाता है friendship day कब से मनाना शुरू किया गयाfriendship day 2020 में कब है

आपको सभी को Happy Friendship Day

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post

Recent Post

Ads