हेलो दोस्तों आज की इस Post में मैं आपको ये बताऊँगा की आप Airplane mode या flight mode में अपने फ़ोन का data connection कैसे use कर सकते हैं।
बहुत लोग इंटरनेट पे सर्च करते हैं कि how to use mobile data in airplane mode या airplane mode में internet कैसे चलायें। तो इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में जरुर मिलेगा ।
तो बताते हैं आपको की how to use mobile internet in airplane mode
दोस्तों इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि Airplane or flight mode क्या होता है, airplane mode का क्या इस्तेमाल है।
दोस्तों मैं यकीन दिलाता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको airplane mode या flight mode के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी इसीलिए आप इसे पूरा पढें उम्मीद करता हूँ आपको पढ़ने में मज़ा आएगा।
Airplane mode or Flight mode क्या होता है?
दोस्तों आप चाहे android mobile phone i phone ,tablate या laptop इस्तेमाल करते हैं तो आपके device में airplane mode या flight mode जरूर होगा।
जब भी आप airplane mode या flight mode on करते हैं हैं तो आपके फ़ोन में mobile data , bluetooth, wifi, gps आदि सब बन्द हो जाते हैं। हालांकि आप सेटिंग में जाकर इन्हें enable भी कर सकते हैं।
Airplane mode या flight mode on करने के बाद आप ना तो किसी को call कर सकते हैं ना ही किसी को sms कर सकते हैं ना ही call या sms receive कर सकते हैं।
दरअसल आपका फ़ोन अपने आस पास के network tower से network लेता है जिसकी वजह से आप का इंटरनेट चलता है आप किसी को call या sms कर सकते हैं ।
जब आपका airplane mode या flight mode on कर देते है तब आपका device आस पास के tower से लेने वाले सभी नेटवर्क या कनेक्शन को बंद कर देता है। जिसकी वजह से आप
-ना ही मोबाइल data
-न ही किसी को कॉल या sms कर सकते हैं
-साथ ही साथ आपके bluetooth , GPS navigation , wife use कर सकते हैं।
airplane mode on करने से बैटरी की consumption भी कम हो जाती है
यहाँ पे आपको ये बात जननी जरूरी है की जब आप airplane mode या फ्लाइट mode on करते हैं तो आपके device के सारे नेटवर्क बन्द कर देता है जिसकी वजह से device के द्वारा लिए गए मोबाइल tower से signal की वजह से ख़र्च होने वाली बैटरी की consumption भी कम हो जाती है। इसीलिए कई लोग अपना मोबाइल चार्ज करते समय अपना फ़ोन airplane mode पे डाल देते हैं इससे फ़ोन थोड़ा जल्दी चार्ज हो जाता है।
Airplane(Flight) में airplane mode या flight mode क्यों on करवा दिया जाता है?
दोस्तों जब आप flight में सफर करते हैं तब आपको आपके device को बंद करने के लिए या airplane mode on करने के लिए कहा जाता है।
ऐसा क्यों
जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपका मोबाइल फ़ोन अपने आस पास के नेटवर्क टावर से signal लेता है। तो जब आप प्लेन से 10000 ft की ऊँचाई पर सफर करते हैं तो आपके फ़ोन को कोई network कनेक्शन या signal किसी tower से नही मिल पाता तो ऐसे में फ़ोन आपका फ़ोन signal को boost करने की कोशिश करता है ताकि कहीं से तो कोई कनेक्शन मिल जाये । लेकिन जब आपका फ़ोन signal boost करता है तो वो प्लेन के transmission signal का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है जिसकी वजह प्लेन के navigation system और sensor में problem आ जाती है और इससे पायलट को प्लेन operate करने में दिक्कत हो सकती है।
अगर प्लेन में फ्लाइट मोड on नही करते तो क्या प्लेन crash हो जाएगा?
जी नही ऐसा नही है । अगर आप गलती से फ़ोन बन्द करना या फ्लाइट मोड on करना भूल जाते है तो आपका प्लेन नीचे नही गिरेगा । science ने बहुत तरक्की कर ली है ऐसे में कोई प्लेन क्रैश नही होगा इससे पायलट को थोड़ी problem आ सकती है।
तो इसका मतलब ये नही की आप फ़ोन का इस्तेमाल करें plane में ।
हम सब जानते है कि जब हम plane में सफर करते हैं तो हम सब की जान पायलट के हाथ मे होती है तो हमे ये सुनिश्चित करना चाहिए कि पायलट को प्लेन ऑपरेट करने में कोई दिक्कत नही होनी चाहिए।
आइये अब बात करते हैं कि आप अपने मोबाइल का internet airplane mode में किसे चला सकते हैं।
How to use mobile internet in airplane mode |
बहुत लोग इंटरनेट पे सर्च करते हैं कि how to use mobile data in airplane mode या airplane mode में internet कैसे चलायें। तो इस सवाल का जवाब आपको इस पोस्ट में जरुर मिलेगा ।
तो बताते हैं आपको की how to use mobile internet in airplane mode
एयरप्लेन मोड में फ़ोन का इंटरनेट कैसे चलाएं?
सबसे पहले आपको अपने notification बार मे जा कर अपने airplane mode को on कर देना है लेकिन याद रहे airplane mode on करने से पहले आपका मोबाइल data connection on होना चाहिए
अब आपका airplane mode on हो गया है अब आप internet use नही कर सकते ।इसके बाद आपको अपने डायलर में जाना होगा और ये कोड डालना होगा *#*#4636#*#* जैसे आप screenshot में देख सकते हैं
How to use mobile internet in airplane mode |
अब आपके सामने ये interface आएगा
How to use mobile internet in airplane mode |
उसके बाद आपको phone information 1 या phone information 2 में आपको सिम preference चुन्नी होगी।
इसके बाद आपको ये interface दिखाई देगा ।
How to use mobile internet in airplane mode |
अब आपको mobile radio power को slide करके on कर देना है।
How to use mobile internet in airplane mode |
अब आप चेक कर सकते है । अब आपका इंटरनेट चल रहा होगा airplane mode on होने के बाद भी।
How to use mobile internet in airplane mode |
तो उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट में ये सारी जानकारियां मिल गयी होंगी
Airplane mode या flight mode क्या होता है
Airplane mode या fligh mode कैसे काम करता है
Airplane mode या फ्लाइट mode on करने से बैटरी कम खर्च होती है
और हम क्यों airplane में airplane mode या flight mode on कर देते हैं।
how to use mobile data in airplane mode
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई है तो नीचे कमेंट जरुर करें
आप हमारी वेबसाइट www.shubhamchauhan. com पर जरूर visit करें उम्मीद करता हु आपको हमारी वेबसाइट पसंद आएगी।
Please visit again
Jai हिन्द
Jai भारत
Post a Comment