नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस ब्लॉग में
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे महामारी के रूप में फैल चुका है दुनिया भर में 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इससे infect हो चुके हैं ।
हम इस corona virus महामारी से जूझ ही रहे थे कि चीन में एक और नया वायरस मिला है जो दुनिया भर में कोरोना वायरस की तरह ही कहर मचा सकता है।
एक तो वैसे भी दुनिया के सभी देस चीन से गुस्से में है अगर ऐसा दुबारा हुआ तो सभी देशों जी मिसाइलें चीन की तरफ ही होंगी और फिर सब botton एक साथ दबाएंगे
चीनी वैज्ञानिकों ने फ्लू की एक नई नस्ल G4 EA H1N1 का पता लगाया है जो इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है।
वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस वायरस से महामारी फैलने की संभावना ज्यादा है। फ्लू की वर्तमान वैक्सीन इस वायरस के खिलाफ मानव शरीर की रक्षा करने में सक्षम नहीं है। सूअरों में मिला यह वायरस इंसानों को संक्रमित करने की क्षमता रखता है।
चीन के वैज्ञानिकों ने ये भी बताया है कि इस flu में वो सारे लक्षण मौजूद है जो इंसानो को संक्रमित कर सकता है
इस वायरस से घनी आबादी में लोगों को खतरा अधिक होगा। वैसे जहां सुअर के बाड़े हैं, इनका प्रजनन कराया जाता है और बूचड़खानों के आसपास के लोगों के इसके चपेट में आने का खतरा अधिक है।
अगर कोई इस वायरस से संक्रमित होता है तो उसके अंदर वही लक्षण दिखाई देंगे जो कोरोना वायरस के हैं जैसे सुखी खाँसी , जुकाम , सिर दर्द , तेज बुखार आदि
दुनिया मे पहले इसी प्रकार का फ्लू 2009 में आया था तब इसे स्वाइन फ्लू नाम दिया गया था
और यह उसी केटेगरी का वायरस है
चीन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है कि हम इस वायरस को रोकने की पूरी कोसिस करेंगे इसे फैलने नही दिया जाएगा
बेटा china वालो तुम्हारे लिए यही अच्छा होगा कि कोई नई मुसीबत न खड़ी करो नही तो पूरी दुनिया तुम्हरे ऊपर बम गिराएगी ।
पोस्ट पढ़ने के ये आपका दिल से धन्यबाद
Post a Comment