नमस्कार दोस्तों एक फिर से मैं आपका हमारी वेबसाइट www.shubhamchauhan.com पे।
दोस्तों अपने प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जरुर सुना होगा क्योंकि PM मोदी में इस योजना को अपने पहले कार्यकाल में लॉन्च किया था और इसे लांच किए समय भी हो गया हो गया है।
क्योंकि करीब 6 साल पुरानी योजना है इसलिए आपको इसके बारे में जानकारी भी होगी लेकिन फिर भी इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योंकि क्या पता आपको कुछ ऐसी नई जानकारी आपको मिल जाये जो आपको पहले नही पता थी ओर उसका लाभ भी उठा सकें।
तो दोस्तों आइये जानते इस योजना के बारे में अपने उसी अंदाज में जिसमे आपके सवाल होंगे और हमारे जवाब होंगे।🙏
|
1. प्रधानमंत्री जन धन योजना(PMJDY) क्या है?
PM जन धन योजना एक ऐसी योजना है जिसमे देश उन सभी गरीब भाई बहन जिनके पास बैंक खाता नही या फिर बैंक खाता खुलवाने में असमर्थ हैं वे आसानी से अपना BANK खाता खुलवा सकें जिसमे उन्हें कोई Minimum deposit लिमिट भी न रखने पड़े और वे भी अपनी बचत को बैंकों में सुरक्षित रख सकें।
2.प्रधानमंत्री जन धन योजना की कब शुरुआत हुई?
अगस्त 2014
3.अगर मैं ये खाता खुलवाता हु तो मुझे क्या फायदे मिलेंगे?
-प्रधानमंत्री जन धन खाता में आपको minimum balance रखने की ज़रुरत । ये एक जीरो balance खाता है।
-रुपे कार्ड के साथ 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा मिलेगा ( अगर अपने खाता 28 अगस्त 2018 के बाद खुलाया है तो ये बीमा को 2 लाख रु का होगा)
-अगर अपने 15 august 2014 से 31 जनवरी 2015 के बीच खाता खुलवाया था । इससे पहले अपने कभी कोई खाता नही खुलवाया तो आपको 30000रु का जीवन बीमा मिलेगा।
-जन धन खाते में आपको 5000रु तक कि ओवर ड्राफ्ट facility दी जाएगी। आप 5000 रु अतिरिक्त अपने खाते से निकाल सकते हैं।इसका मतलब अगर आपके खाते में 0 balance है तब भी 5000रु तक इस खाते से निकला जा सकता है| कोरोना वायरस की वजह से ये सुविधा 10000 रु तक कर दी है|Overdraft की सुविधा परिवार के केवल एक खाते में ही मिलेगी । वो भी परिवार एक महिला के खाते में।
-इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली कोई भी आर्थिक सहायता आपके सीधे बैंक खाते में डाली जाएगी।
-जमाराशियों का ब्याज मिलेगा। देश भर में मनी ट्रांसफर की सुविधा दी जाएगी|
Pm jan dhan yojana scheme |
4.हम जन धन खाता कहा खुलवा सकते हैं?
आप किसी भी बैंक branch में खाता खुलवा सकते है।
5.क्या private बैंक में खाता खुलवा सकते हैं?
जी हाँ खुलवा सकते हैं।
6.क्या मैं एक से ज्यादा जन धन खाता खुलवा सकता हूं?
जी नही
7. मेरे पास पहले से एक saving bank खाता है क्या मैं उसे जन धन खाते में बदलवा सकते हैं?
हाँ आप अपने पुराने बचत खाते को जन धन खाते में परिवर्तित कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक में एक फॉर्म भरना होगा।
8.क्या प्रधानमंत्री जन धन कहते के तहत joint account खुलवाया जा सकता है?
हाँ बिल्कुल joint खाता खुलवाया जा सकता है|
फर्जीवाड़ा है, Kisan tractor subsidy scheme Scam
9.क्या 18 साल से कम उम्र के बच्चे जन धन खाता खुलवा सकते हैं?
जी हाँ जन धन खाता खुलवाने की उम्र कम से कम 10 साल है । उनके 18 साल तक पहुंचने तक उनका खाता minor खाता होगा उनके खाते का रखरखाव उनके माता पिता या अभिवावक के हाथ मे होगा। उन्हें बच्चे के नाम पर एटीएम भी दिया जाएगा जिससे वो लेन देन कर सकते हैं।
10.क्या जन धन खाते में ATM चेक बुक , नेट बैंकिंग जैसी सेवायें मिलेंगीं?
जी हां आपको Rupay debit card (ATM) , चेक बुक , नेटबैंकिंग जेसी सुविधाएँ मिलेंगी।
11.Rupay debit कार्ड क्या है और इसके क्या लाभ हैं?
Rupay debit card एक तरह का एटीएम कार्ड है जिससे आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, online transaction कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीद पर इससे भुगतान भी कर सकते हैं|
Rupay डेबिट कार्ड ग्राहक को 1 लाख रुपये का accidental insurence देता है।
अगर किसी के पास 2 या उससे अधिक डेबिट कार्ड हैं तो accidental insurence सिर्फ एक कार्ड पर ही मिलेगा।
12.Accidental insurence ( दुर्घटना बीमा ) के प्रीमियम का भुगतान कितना है और कौन इसका भुगतान करेगा?
दुर्घटना बीमा का प्रीमियम 0.47 रु है जो कि Npci इसका भुगतान करेगा।
13.क्या परिवार के सभी सदस्यों को उनके जन धन खाते में 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा और 5000 रु की overdraft facility मिलेगी?
1 लाख रु का बीमा सभी सदस्यों को मिलेगा लेकिन overdraft की facility सिर्फ एक सदस्य के खाते में मिलेगी विशेष रूप से महिला के खाते में।
14.Overdraft पर बैंक द्वारा कितना ब्याज़ लिया जाएगा?
12% वार्षिक दर के आस पास
15.प्रधानमंत्री जन धन योजना में अब तक कितने खाते खोले जा चुके हैं?
लगभग 40 करोड़
Pm jan dhan yojana scheme
16 जन धन खाता खुलवाने के लिए किन किन दस्तावेजों की जरूरत होती है
आधार कार्ड या आधार कार्ड संख्या काफी है| पता बदल गया है तो वतगमान पते का सेल्फ अटेस्टेड पर्याप्त है|
अगर आधार कार्ड नही है तो पहचान पत्र , ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड , पासपोर्ट या नरेगा कार्ड|
17.मेरे पास कोई आधिकारिक दाताबेज़ नही है तो क्या मैं कोई खाता नही खुलवा सकता?
जिन व्यक्ति के पास कोई valid document नही हैं वे बैंक में लघु खाते खोल सकते हैं।लघु खाता सेल्फ अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक के अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर या अंगूठे का निशान लगा कर लघु खाता खोला जा सकता है।
18 यदि वर्तमान पता आधार कार्ड में छपे कार्ड से अलग है, तो जहाँ से प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत आधार कार्ड के आधार पर खाते खोले जा सकते हैं?
ऐसे में। आप वर्तमान पते का सेल्फ अटटेस्टमेंट या स्वप्रमाणित काफी है
उम्मीद करता हु आपको pradhanmantri jan dhan yojana की ये जानकारी पसंद आई होगी और आपके सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे ।
Post a Comment