दोस्तों आज कल आप इंटरनेट पर ऐसी खबरें जरूर पढ़ रहे होंगे ये देख रहे होंगे कि केंद्र सरकार ने नई योजना लॉन्च की है प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2020 जिसमे किसानों को ट्रैक्टर की खरीद पर 50% तक subaidy दी जाएगी यानी आप आधे दाम में ट्रेक्टर खरीद सकते हैं|
पुरानी योजना को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है
pradhanmantri kisan tractor yojana 2020 scam |
tractor subsidy scheme scam /सब Scam है
दोस्तों मैं आपको बता दू की सरकार की ऐसी कोई योजना नही है जिसमे आपको आधे दाम पर ट्रैक्टर दिलवा सके। ये सब फर्जीबाड़ा हो रहा है कुछ लोग किसानों को ठगने के लिए उनके दस्तावेज का गलत इस्तेमाल करने के लिए ऐसी fake योजनायें चला रहे हैं मेरी आपसे विनती है कि ऐसी किसी योजना के झांसे में न आयें।
कुछ बड़ी वेबसाइट भी इस fake योजना को फैला रही हैं
जी हाँ दोस्तों जब आप गूगल पर प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2020 सर्च करेंगे तो आपको पहले पेज पर लगभग सभी वेबसाइट इस योजना के बारे में बता रही है जो कि एक दम फ़र्ज़ी है सरकार की ऐसी योजना नही है।
पुरानी योजना को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है
दोस्तों सरकार की एक योजना है जिसमे ट्रैक्टर को संचालित करने के लिए यन्त्र की खरीद पर लागत का 50% या 50000 रु जो भी कम होगा उतना अनुदान दिया जाएगा। तो इस योजना को तोड़ मरोड़ के बता कर ठगा जा रहा है।
मुझे कैसे पता चला कि Pm kisan tractor yojana फर्जीवाड़ा है?
दरअसल आज जब मैं अपनी वेबसाइट www.shubhamchauhan.com पर एक लेख (आर्टीकल) लिखने के लिए सरकारी योजना पर research कर रहा था तब मुझे इस योजना के बारे में पता लगा जब मैंने दूसरी websites के आर्टिकल को पढ़ा तब मुझे भी ये योजना बहुत अच्छी लगी मुझे लगा किसानों को इससे काफी फायदा होगा । मैन भी मन बना लिया कि मैं भी प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2020 पर एक लेख लिखूंगा जिससे किसानों तक इस योजना के बारे में जानकारी पहुचाई जा सके। लेकिन मैं जब भी किसी योजना पर कोई लेख लिखता हूं तो सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उस योजना के बारे जरूर जानकारी लेता हूं परन्तु जब मैंने सरकार के कृषि विभाग वेबसाइट पर गया तब मुझे ऐसी कोई योजना नही मिली जिसमे ट्रैक्टर आधे दाम पर खरीदा जा सके। मैंने फिर अलग अलग राज्य सरकार की वेबसाइट ओर इस योजना के बारे में ढूंढना शुरू किया तो वहाँ भी ऐसी कोई योजना नही मिली। मैं समझ गया ये कोई SCAM है किसानों को ठगने के लिए फेक योजना फैलाई जा रही है।
ये सब SCAM है/ BIG SCAM
Pm kisan tractor yojana 2020
Pm kisan tractor yojan me paye adhe dam me tractor
Pm tractor yojan me kaise apply kare,
Pm kisan tractor yojan me 20% se 50% tk ki subsidy paye
Post a Comment