Pradhanamntri garib kalyan yojana 2020 ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Extended till November , गरीब कल्याण योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना के फायदे , 80 करोड़ परिवारों को फायदा, ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रेजिस्ट्रेशन


,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Extended till November



दोस्तों प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना का श्रीगणेश 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। इस योजना को लाने का उद्देश्य ये था कि देश मे जिन लोगों के पास काला धन या अघोषित संपत्ति है उनके पैसे का इस्तेमाल गरीब लोगों में कल्याण के लिए किया जा सके।





इसीलिए सरकार ने काला धन या अघोषित संपत्ति रखने वालों को ये विकल्प दिया कि अगर आप अपना पैसा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में लगाते है तो आपको आपकी सजा या जुर्माने ने राहत दी जा सकती है वरना अगर बाद में छापा पड़ने पर पकड़े गए तो आपके कालेधन का 80-90% पैसा सरकार को दे दिया जाएगा वो भी जुर्माने के साथ ।




अगर कोई काला धन रखने वाला इस योजना में पैसा जमा करता है तो वह चार साल तक अपने पैसे नही निकाल पायेगा औऱ उसपे कोई व्याज भी नही मिलेगा| उन्हें 31 मार्च 2017 तक का समय दिया गया था । और वो अपना पैसा सिर्फ एक बार मे ही जमा कर सकते है उन्हें दूसरा मौका नही दिया जाएगा|

लेकिन ये योजना ज्याद सफल नही हो पाई थी|

लेकिन कोरोना वायरस माहमारी के समय यही योजना गरीबों के काम आयी

26 march 2020

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लाखों लोग जो मजदूरी करते थे अपने गांव से शहर गए थे आजीविका कमाने वे सभी लीग अपनी नौकरी खो चुके हैं अब उनके पास खाने की कमी और आजीविका का साधन न होने वजह से सरकार ने ऐसे लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1 लाख 70 हज़ार करोड़ का राहत  पैकेज की घोषणा की।


-जिसमे 500 रु प्रत्येक जन धन खाता धारक के खाते में ट्रांसफर किये
-8 करोड़ गरीब परिवारों को अगले 3 महीने तक free में LPG सिलिंडर देने का वादा किया
-1000 रु प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक के खाते में अगले 3 महीने तक पैसे ट्रांसफर किये जाने का भरोसा दिया
-इसमे से 50 हज़ार करोड़ का फण्ड उन लोगों के लिए रखा गया जो शहर से गांव वापस लौटे नौकरी जाने की वजह से


,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Extended till November



30 जून 2020 को जब प्रधानमंत्री मोदी ने जब राष्ट्र को संबोधन दिया तब उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को ओर 3 महीने बढ़ाने में फैसला किया जिसमें करीब 80 करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने अतिरिक्त 5 किलो चावल 1 किलो पसंदीदा दाल फ्री मिलेगी । इस योजना में करीब 90 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे

,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना Extended till November


इस योजना के तहत हर स्वास्थ्य कर्मी को 50 लाख रु  का मेडिकल कवर दिया गया है

-जन धन योजना लाभार्थी 500 / - अगले तीन महीने के लिए
-विधवा, गरीब नागरिक, विकलांग, वरिष्ठ नागरिक 1000 / - (अगले तीन महीने के लिए)
-उज्ज्वला योजना गैस सिलेंडर अगले 3 महीनों के लिए मुफ्त
-SHGs 10 लाख अतिरिक्त ऋण


सभी राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं


pm garib kalyan yojana registration online apply
pm garib kalyan yojana official website https://www.pib.gov.in/
pm garib kalyan yojana 2020

Post a Comment

Previous Post Next Post

Recent Post

Ads