नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग में,
दोस्तों भारत सरकार ने सरकारी exam में बहुत बड़ा बदलाव किया है । इस बदलाव से सभी सरकारी एग्जाम में बहुत बड़ा परिवर्तन आने वाला है ।इस बदलाव से अलग अलग सरकारी विभाग द्वारा exam लेने के तरीके में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा साथ ही साथ चयन की प्रिक्रिया में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जिससे आने वाले समय मे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों के लिए काफी फायदेमन्द साबित होगा।
दोस्तों आप लोग पिछले कुछ दिनों से CET यानी Common Eligibility Test के बारे में जरूर सुन रहे होंगे। लेकिन शायद आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नही है आज मैं आपको इस लेख में CET की पूरी जानकारी दूँगा जैसे CET(Common Eligibility Test) क्या है? NRA(National Recruitment Agency)क्या है?
CET क्या है? What is CET
दोस्तों अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी करते है तो आपको पता होगा कि अगर आप सरकारी नौकरी का exam देते है तो आपको SSC , Bank , Railway इस तीनों विभागों का Pre(Tier-1) exam अलग अलग देना होता है Ssc का अलग, bank का अलग ,Railway का अलग . लेकिन CET के आने से आपको इन तीनो विभागों के अलग अलग pre एग्जाम नही देने होंगे ।अब आपको इन तीनो विभागों के लिए एक ही common Pre देना होगा जिसे Common Eligibility Test(CET) कहते हैं।
CET के एग्जाम साल में दो बार लिए जाएंगे CET एग्जाम को पास करने वाला ये समझा जाएगा कि जितने भी एग्जाम चाहे वो Railway के थे SSC के थे या BANK के थे इन सभी एग्जाम का उसने Pre qualify कर लिया है ये CET एग्जाम सर्फ इस बात का सबूत है कि अपने इन सभी exams का Pre पास कर लिया है। अब अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हो तो रेलवे पहले CET का cutoff निकलेगा अगर आपके CET के marks cutoff Qualify कर देते है तो आपको रेलवे का Mains exam होगा उसी तरह अगर आप Bank में नौकरी करना चाहते है तो bank अपनी अलग CET Cutoff निकालेगा और अपना mains exam अलग लेगा उसी तरह SSC का mains exam अलग होगा।
CET आपको सिर्फ आपको इतना certificate देगा कि अपने Railway का भी Pre Qualify कर लिया है IBPS BANK का भी Pre Qualify कर लिया है और SSC का Tier-1 भी Qualify कर लिया है। अब आपको इन अभी विभागों में pre देने की ज़रूरत नही है आप सीधा mains के exam देंगे।
CET के Score आपके 3 साल तक मान्य होंगे यानी अगले 3 साल तक आप CET के score के आधार पर SSC Bank Railway के mains के exam दे सकते हैं।
CET के Exam साल में दो बार होंगे अगर आपको लगता है कि मेरे CET स्कोर कम है तो आप दुबारा CET एग्जाम देकर अपना CET Score बढ़ा सकते हैं।
NRA National Recruitment Agency - NRA नाम की एक नई संस्था बनाई जाएगी जो आपके CET के EXAM Conduct कराएगी । ये एग्जाम साल में 2 बार होंगे और इनके स्कोर अगले 3 साल तक मान्य होंगे।
FAQ
1. CET क्या है? What is CET
CET आपको सिर्फ आपको इतना certificate देगा कि अपने Railway का भी Pre Qualify कर लिया है IBPS BANK का भी Pre Qualify कर लिया है और SSC का Tier-1 भी Qualify कर लिया है। अब आपको इन अभी विभागों में pre देने की ज़रूरत नही है आप सीधा mains के exam देंगे।
2.CET कब लागू होगा?
CET 2021 में लागू होगा
3. CET के एग्जाम साल में कब और कितनी बार होंगे?
CET के Exam साल में 2 बार होंगे
4.CET का exam Pattern कैसा होगा?
CET के एग्जाम online मोड में लिए जाएंगे , इसने Objective type question होंगें । लगभग 12 भाषाओं में एग्जाम कराये जाएंगे।
5. CET Exam का Syllabus क्या है?
अभी CET का Syllabus नही बताया गया है। CET का सिलेबस SSC ,BANK , RAILWAY के syllabus को ध्यान में रखके बनाया जाएगा।
6. CET के एग्जाम कहा कराये जाएंगे?
CET के एग्जाम NRA देशभर में 1000 DISTRICT कराएगी।
7. CET का एग्जाम साल में कितनी बार होगा?
CET का Exam साल में दो बार होगा।
8. CET का Score कब तक valid होगा?
CET के Score आपके 3 साल तक मान्य होंगे यानी अगले 3 साल तक आप CET के score के आधार पर SSC Bank Railway के mains के exam दे सकते हैं। CET के Exam साल में दो बार होंगे अगर आपको लगता है कि मेरे CET स्कोर कम है तो आप दुबारा CET एग्जाम देकर अपना CET Score बढ़ा सकते हैं।
9. हम CET का Exam कितनी बार दे सकते हैं?
आप CET का Exam कितनी बार भी दे सकते है कोई limit नही है। साल में 2 बार एग्जाम होंगे।
10. CET EXAM कितने Type के होंगे?
CET Exam 3 type के होंगे 10th level पे ,12th level पे, Graduation Level पे।
उम्मीद करता हूं। दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि CET Exam क्या है यानी कि Common Eligibility Test क्या है? NRA(National Recruitment Agency क्या है?
अगर आपको सीईटी से संबंधित कोई भी Doubt हो तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं
धन्यवाद!
Nice information thanks
ReplyDeletePost a Comment